UP Sambhal News: रामनवमी के अवसर पर संभल में हुआ पुलिस चौकी का उद्धघाटन | Ramnavmi | ABP Newsअब खबर यूपी के संभल से...जहां रामनवमी के अवसर पर एक पुलिस चौकी का उद्धाटन किया गया है... ये चौकी संभल हिंसा के बाद 100 दिन के अंदर बनकर तैयार हुई है...जो शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने है...नई बनी पुलिस चौकी को सत्यव्रत चौकी का नाम दिया गया है... इस पुलिस चौकी को सुरक्षा बढ़ाने के लिहाज से तैयार कराया गया है... चौकी में सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है...जिससे पुलिस ऑनलाईन पूरे जिले पर नज़र रख सकेगी